किसानों के संघर्ष का समर्थन करें: यह हमारा संघर्ष भी है।
केंद्र सरकार किसानों के आंदोलन को ऐसा मान रही है जैसे मानो वह देश-विरोधी हो; शहर को तार, कीलें, सीमेंटेड बैरिकेड्स और हजारों पुलिस के साथ इस प्रकार किलेबंद किया गया है, जैसे किसी आक्रमणकारी सेना के खिलाफ किया जाता है। भारत के सभी नागरिकों को किसानों का समर्थन करने की जरूरत है।