किसानों से डरी सत्ता
बॉर्डर पर खाइयां कीले, कटीले तार दीवार
बहुपरत की सीमेंटेड बेरिकेडिंग
सर्मथक, आवश्यक सुविधाओं की पहुंच
बाधित
एक फोन की दूरी पर हूँ कि जुमलेबाजी
और संचार माध्यम काट दिया है
किसानों ने कहा
यह लम्बे संघर्ष की कसौटी है
हम कांटों के पास फूल रोपेंगे
लाख घना अँधेरा हो
हम उम्मीद नहीं छोड़ते
तुम्हारा किया, आन्दोलन का मजाक बनाना
सब याद रखा जाएगा