तानाशाह की पत्रकार यात्रा

तानाशाह की पत्रकार यात्रा

उदाहरण के लिए!कुमार अम्बुज

 

वह हत्या मानवता के लिए थी

और यह सुंदरता के लिए

वह हत्या अहिंसा के लिए थी

और यह इस महाद्वीप में शांति के लिए

वह हत्या अवज्ञाकारी नागरिक की थी

और यह जरूरी थी हमारे आत्मविश्वास के लिए

परसों की हत्या तो उसने खुद आमंत्रित की थी

और आज सुबह आत्मरक्षा के लिए करना पड़ी

और यह अभी ठीक आपके सामने

en_GBEnglish