लॉयर्स फ़ोर फ़ॉर्मर्ज़ किसानों को इस आंदोलन के दौरान कानूनी मदद देने के लिए की गई एक पहल है। इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को आंदोलन के दौरान कानूनी रूप से बचाना और उन्हें उनके अधिकारों के बारे में अवगत कराना है। जब किसानों को प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए कानूनी नोटिस दिए जाने लगे, तब देशभर के करीब 300 वकीलों ने रक़ाबगंज गुरुद्वारे में मीटिंग की। संयुक्त किसान मोर्चा ग़ाज़ीपुर के सहयोग और राकेश टिकैत के निर्देशन में 21 फ़रवरी को लीगल सेल का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर गुल पनाग भी मौजूद रही। इस टीम में निम्नलिखित वकील शामिल है
एड. वासु कुकरेजा (टीम लीडर, लीगल सेल)
एड. सितावत नबी, एड. फ़रहान खान और रवनीत कौर
ये सभी मिलकर इस लीगल सेल को चलाएँगे और किसानों का क़ानूनी रूप से प्रतिनिधित्व करेंगे। इसका नाम “किसान की अदालत” और “संविधान की पाठशाला” रखा गया है।