
हरित क्रांति ने किस तरह खेती संकट को बढ़ावा दिया?
एकल फसली प्रणाली में खेत में बाकि सब कुछ खरपतवार या कीट बन जाता है । कीट मारने के लिए कीटनाशक का प्रयोग करना पड़ता है पर इस से कीट पूरी तरह से मरते नहीं हैं। जो बच जाते हैं वे pesticide-resistant हो जाते हैं । वो और ताकतवर बन जाते हैं।