
कृषि क़ानून हर भारतीय के ख़िलाफ़ हैं
20 सितंबर 2020 को केंद्र सरकार ने तीन खेती बिल राज्यसभा में पास करवा लिए। राज्य सभा का क़ायदा यह है कि अगर एक भी सांसद बैलेट की माँग करता है तो वोट कराना ज़रूरी होता है। विपक्षी सांसदों की माँग को स्पीकर ने नहीं माना। उस समय सदन में सरकार बहुमत में नहीं थी। इस अलोकतांत्रिक रवैये से देश भर के किसानों में भारी नाराज़गी हुई।